Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें । How to download Aadhaar Card

आज के समय में Aadhaar Card हर व्यक्ति के पास होना बहुत जरूरी हो गया है। आधार कार्ड के द्वारा किसी व्यक्ति पहचान की जाती है अगर सरल भाषा में कहे Aadhaar किसी भी व्यक्ति की पहचान करने का साधन होता है। ज़ब आप अपना आधार कार्ड बनवाते है तो आपको आधार कि आधिकारिक साइट UIDAI के द्वारा एक कार्ड दिया जाता है। कभी- कभी क्या होता है कि कही हमसे वह कार्ड गुम हो जाता है तो हमें बहुत दिक्कत का सामना करना पडता है। इसी समस्या से निपटने के लिए Govt. ने अपनी Site पर Download Aadhaar का Feature प्रदान किया है। 


aadhar card kaise download kare


आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें। 100% है कि इस article को पढने के बाद आपकी यह समस्या Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करेँ  How to download Aadhaar Card समाप्त हो जायेगी। 

आधार कार्ड की आधिकारिक साइट पर यह सुविधा उपलब्ध है कि आप जहां भी चाहें वहां अपना आधार कार्ड अपने स्मार्टफोन से Easily Download कर सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें वो भी स्टेप बाइ स्टेप फुल प्रोसेस। 


आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

वैसे तो UIDAI अधिकारिक साइट से आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको नही पता है तो बहुत ही मुश्किल। आपको कोई कठिनाई न हो इसीलिए आज मै यह आर्टिकल लिख रहा हूं।


आधार कार्ड Download करने के लिए आपके पास कुछ चीजें उपलब्ध होनी चाहिए जैसे-

I. Aadhaar Card No. / Enrollment ID (EID) / Virtual ID (VID)

II. Registered Mobile Number


आप आधार कार्ड तीन तरीकों से डाउनलोड कर सकते है जैसे आधार कार्ड नंबर से या Enrollment ID से या Virtual ID से आगे हम आप लोगों को तीनों तरीके Step by Step बताएंगे । 


Aadhaar Card No. से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको UIDAI के आधिकारिक साइट uidai.gov.in पर जाना है।
  • उसके बाद आपको Download Aadhaar के ऑप्सन पर जाना है।
  • दिये गये पेज में Aadhaar Number के Section में आना है।
  • फिर आपको अपने आधार कार्ड के 12 Digit Aadhaar Number या UID Fill करना है।
  • उसके बाद आपको Captcha भरकर Send OTP के Option पर Click करना है।
  • Send OTP पर Click करने के बाद आपके Registered Mobile No. पर एक 6 Digit OTP आएगा।
  • OTP Fill करके डाउनलोड आधार पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।


Enrollment ID (EID) से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको UIDAI के आधिकारिक साइट uidai.gov.in पर जाना है।
  • उसके बाद आपको Download Aadhaar के ऑप्सन पर जाना है।
  • दिये गये पेज में Enrollment ID (EID) के Section में आना है।
  • फिर आपको अपने आधार कार्ड के 14 Digit Enrollment ID या EID और Date & Time Fill करना है।
  • उसके बाद आपको Captcha भरकर Send OTP के Option पर Click करना है।
  • Send OTP पर Click करने के बाद आपके Registered Mobile No. पर एक 6 Digit OTP आएगा।
  • OTP Fill करके डाउनलोड आधार पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।


Virtual ID (VID) से आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको UIDAI के आधिकारिक साइट uidai.gov.in पर जाना है।
  • उसके बाद आपको Download Aadhaar के ऑप्सन पर जाना है।
  • दिये गये पेज में Virtual ID (VID) के Section में आना है।
  • फिर आपको अपने आधार कार्ड के 16 Digit Virtual ID (VID) Fill करना है।
  • उसके बाद आपको Captcha भरकर Send OTP के Option पर Click करना है।
  • Send OTP पर Click करने के बाद आपके Registered Mobile No. पर एक 6 Digit OTP आएगा।
  • OTP Fill करके डाउनलोड आधार पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।


आपका काम आधार कार्ड डाउनलोड करने पर ही नही खत्म होता है। जैसा कि आप लोग जानते ही है कि आधार हमारे सभी जरूरी Documents से जुडा हुआ होता है। इसीलिए UIDAI की यह जिम्मेदारी भी है कि इसे बहुत ही Secure बनाया जाये। इसीलिए जब आप आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करके उसे Open करेंगे तो वहां पर आपसे एक पासवर्ड पूछा जायेगा। उसे भरने के बाद ही आपका आधार कार्ड Open होगा। तो चलिए जानते है कि How to unlock aadhar card pdf.


आधार कार्ड के PDF का पासवर्ड खोलने का तरीका 

आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड एक बहुत बेहतरीन तरीके के पैटर्न के तहत बनाया गया है। इसे खोलने के लिए आपको अपने अंग्रेजी नाम के पहले चार अक्षर बडे लेटर्स में और जन्म का वर्ष डालना होता है तभी आपका आधार पीडीएफ ओपन होगा। जैसे- अगर आपका नाम Dinesh और जन्मतिथि 01/01/1999 है तो आपके पीडीएफ का पासवर्ड होगा - DINE1999  




Post a Comment

0 Comments

Contact Form